BSF Jawan Cremated With State Honors In Bhiwani|बीएसएफ जवान का अंतिम संस्कार समेत हरियाणा की खबरें

2022-09-14 5

#Bhiwani #BsfJawan #StateHonors
भिवानी के गांव कायला में बुधवार को बीएसएफ इंस्पेक्टर महादेव भारद्वाज का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। महादेव भारद्वाज साल 1981 में बीएसएफ में भर्ती होकर देशसेवा कर रहे थे। हाल ही में गुजरात के दंतावाड़ा में तैनात थे और मेडिकल छुट्‌टी पर घर आये हुए थे। इस दौरान बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। बुधवार को 177 बीएसएफ बटालियन ने सैनिक सम्मान के साथ सलामी दी।